Posts

Showing posts from March, 2017
दोस्तों आपके मन में कभी कभी यह सवाल उठता होगा की हर साल गर्मी 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ती जा रही है क्या आप कारण जानते हैं कारण बिल्कुल साफ है पेड़ों का अंधाधुन काटना हम लोग आधुनिक चीजों पर इतने आश्रित हो गए हैं कि हम बिल्डिंगों के निर्माण में अंधाधुन पेड़ काटे जा रहे हैं नई फैक्ट्रियां खोलते जा रहे हैं रोड चौड़ी करते जा रहे हैं लेकिन हम यह बात भूल जाते हैं जब इतने सारे निर्माण होंगे दूसरा हम पेड़ काट देते हैं तो जो फैक्ट्रियों से निकलने वाला जहरीला धुआं गाड़ियों से निकलने वाला जहरीला धुआं कहां जाएगा वह तो ग्रीन हाउस गैस बन जाएगा ग्रीन हाउस गैस का मतलब है अत्यधिक मात्रा co2 + cfc + HFC के मिश्रण की एक मोटी परत पृथ्वी के stratosphere मे जम जाती है जिसके कारण जो sunlight सूर्य से पृथ्वी में आती है वह ग्रीन हाउस गैसे कारण वापस reflect नहीं हो पाती है जिसके कारण गर्मी बढ़ती जाती है पर्यावरण में अत्यधिक मात्रा में कार्बनडाइऑक्साइड बढ़ती जा रही है जो कि बहुत जानलेवा है जिसके कारण हमारे बीच कई पशु पक्षी विलुप्त हो चुके हैं इस साल तो जिराफ भी विलुप्त होने के कगार पर है ग्लेशियर पिघल रहे हैं नदिया