Posts

Showing posts from February, 2012

स्वामी विवेकानंद

Image
एक बार स्वामी विवेकानंद जी को विदेश जाना पड़ा अपने गुरु महाराज जी के आदेश से तो जब वे वा पहुँचे तो सभी विदेशी लोगो ने उनका स्वागत किया और यह पूछा की भगवान कृष्ण के पीछे लोग क्यूँ भागते थे ऐसा क्या उनका प्रभाव था , तो अगले दिन स्वामी विवेकानंद ने प्रवचन किया और सबसे पहले यह कहा Dear Brothers & Sisters of America कहकर संबोधन किया तो उनके यह कहने पर पूरे दस मिनट तक तालियाँ बजती रही क्यूंकी आज तक किसी भी इंसान आए सब यही कहते थे कि Ladies & Gentleman तो विदेशी बड़े खुश हुए की भारत देश कितना महान है जहाँ के संत सबको अपना मानते हैं सबको भाई और बहिन मानते हैं तब बाद में स्वामी विवेकानंद ने सदभावना का संदेश दिया सबको सत्संग सुनाया भगवान कृष्ण की लीलायों का वर्णन किया ज्ञान का संदेश दिया मानव धर्म के बारे में बताया की क्यूँ हमको यह मनुष्य तन मिला है और कैसे हम सच्ची भक्ति करें यह बताया और कैसे अपने आप को जन्म - मरण के चक्र से बचायें कैसे हम भगवान के दर्शन अपने अंदर करने के लिए आत्मज्ञान को जानने के लिए कहा |, बाद में उनके प्रवचन सुनकर सभी विदेश मंत्र मुग्ध हो गये , बा