गंगा माँ के पानी को इंसानो ने किया गन्दा
एक जमाना था जब गंगा में नहाने से पाप धुलते थे लेकिन अब तस्वीर कुछ और ही है हाल में ही कन्नौज में गंगा के पानी में लाखो मछलियां मरीं कन्नौज के मेहँदी घाट में शाहजहांपुर के फैक्ट्रियों का जहरीला पानी गंगा में गिरता है जिसकी वजह से लाखो मछलियां मर गयी हैं जो गंगा हमें पानी और बिजली और साथ में रोजगार देती है उसकी को हम गन्दा करते हैं हमारा यह कर्तव्य होना चाहिए की गंगा माँ को स्वच्छ रखें जिससे और भी जीव जंतु चैन से जी सके धन्यवाद