Posts

Showing posts with the label Ganga River

गंगा माँ के पानी को इंसानो ने किया गन्दा

एक जमाना था जब गंगा में नहाने से पाप धुलते थे लेकिन अब तस्वीर कुछ और ही है हाल में ही  कन्नौज में गंगा के पानी में लाखो मछलियां मरीं कन्नौज के मेहँदी घाट में शाहजहांपुर के फैक्ट्रियों का जहरीला पानी गंगा में गिरता है जिसकी वजह से लाखो मछलियां मर गयी हैं जो गंगा हमें पानी और बिजली और साथ में रोजगार देती है उसकी को हम गन्दा करते हैं हमारा यह कर्तव्य होना चाहिए की गंगा माँ को स्वच्छ रखें जिससे और भी जीव जंतु चैन से जी सके धन्यवाद