Posts

Showing posts with the label Kedarnath Temple

बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है केदारनाथ

Image
केदारनाथ मन्दिर   भारत  के  उत्तराखण्ड  राज्य के  रूद्रप्रयाग जिले  में स्थित है।  उत्तराखण्ड  में  हिमालय पर्वत  की गोद में केदारनाथ मन्दिर  बारह ज्योतिर्लिंग  में सम्मिलित होने के साथ  चार धाम  और  पंच केदार  में से भी एक है। यहाँ की प्रतिकूल जलवायु के कारण यह  मन्दिर   अप्रैल  से  नवंबर  माह के मध्‍य ही दर्शन के लिए खुलता है। पत्‍थरों से बने कत्यूरी शैली से बने इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण  पाण्डव  वंश के  जनमेजय  ने कराया था। यहाँ स्थित स्वयम्भू  शिवलिंग  अति प्राचीन है।  आदि शंकराचार्य  ने इस मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया। मंदिर के ही समीप मन्दाकिनी नदी बहती है