Posts

Union of mind and body is yoga

An important point which has been omitted by the commentators is that hath yoga is not only the union of prana and mind. In fact , it means the union of prana and mind with self. So , in hath yoga , ida nadi represents the negative force , the flow of consciousness,  pingala represents the positive force , the flow of vital energy , and sushumna nadi represents the neutral force , the flow  of spiritual energy.

भगवान् विष्णु के फलदायी मंत्र

Image
भगवान विष्णु जगत का पालन करने वाले  हैं। उनका स्वरूप शांत और  आनंदमयी है। हर दिन भगवान विष्णु का स्मरण कर 'ॐ नमो भगवते  वासुदेवाय' मंत्र का जाप करना बेहद फलदायी  रहता है। इसके साथ ही पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं श्रीहरि  विष्णु   के विविध मंत्र, जिनका नियमित जाप कर धन-वैभव-संपन्नता पाई जा सकती हैं।  * शीघ्र फलदायी मंत्र   ॐ नारायणाय विद्महे।  वासुदेवाय धीमहि।  तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।। - श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे।   हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।

इस भजन को सुनकर आपके मन को शांति मिलेगी

Image

बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है केदारनाथ

Image
केदारनाथ मन्दिर   भारत  के  उत्तराखण्ड  राज्य के  रूद्रप्रयाग जिले  में स्थित है।  उत्तराखण्ड  में  हिमालय पर्वत  की गोद में केदारनाथ मन्दिर  बारह ज्योतिर्लिंग  में सम्मिलित होने के साथ  चार धाम  और  पंच केदार  में से भी एक है। यहाँ की प्रतिकूल जलवायु के कारण यह  मन्दिर   अप्रैल  से  नवंबर  माह के मध्‍य ही दर्शन के लिए खुलता है। पत्‍थरों से बने कत्यूरी शैली से बने इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण  पाण्डव  वंश के  जनमेजय  ने कराया था। यहाँ स्थित स्वयम्भू  शिवलिंग  अति प्राचीन है।  आदि शंकराचार्य  ने इस मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया। मंदिर के ही समीप मन्दाकिनी नदी बहती है 

गंगा माँ के पानी को इंसानो ने किया गन्दा

एक जमाना था जब गंगा में नहाने से पाप धुलते थे लेकिन अब तस्वीर कुछ और ही है हाल में ही  कन्नौज में गंगा के पानी में लाखो मछलियां मरीं कन्नौज के मेहँदी घाट में शाहजहांपुर के फैक्ट्रियों का जहरीला पानी गंगा में गिरता है जिसकी वजह से लाखो मछलियां मर गयी हैं जो गंगा हमें पानी और बिजली और साथ में रोजगार देती है उसकी को हम गन्दा करते हैं हमारा यह कर्तव्य होना चाहिए की गंगा माँ को स्वच्छ रखें जिससे और भी जीव जंतु चैन से जी सके धन्यवाद  

LEAVE DARKNESS, FOLLOW LIGHT

By studying scriptures you will know that great Divine Beings incarnated in all religions. All scriptures describe them. All these Masters said that we should eradicate the darkness of ignorance in our life and follow the Light. Guru Nanak Dev Ji said,        “Gyan anjan sadguru diya, agyan andher vinash.        Hari kripa te sant bhetiya, Nanak man prakash.” “The Master gave me the salve of Knowledge by which the darkness of ignorance has vanished. By the Grace of God, I met a saint and my mind is all light.” Only by the grace of the Almighty does one happen to meet a true saint and the Spiritual Master. It is written in Shri Ramcharitmanasa,       “Punya poonja binu milahin na santa.” “Without a lot of spiritual merit, one does not come in contact with a true saint.” When the postman comes to your door you know that you are to get some news. Likewise, when you meet saints you understand that you are going to get a letter from God. We do not see in the dark. When there i

Gyan Saar

Image